लखनऊ। मैन ऑपफ द मैच अनिल लाल (43 रन, 39 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) की उम्दा पारी से डीएससी इलेवन ने अटल कलाम मेगा मोटर्स टी20 कारपोरेट कप के सेमीफाइनल में सीआईडी क्लब को नौ रन से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। आनंदराम जयपुरिया स्कूल के मैदान पर खेले गए मैच में डीएससी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 104 रन बनाए। अनिल लाल (43) के बाद जमाल काजिम (21 रन, 25 गेेंद, दो चौके, एक छक्का) ने उम्दा पारी खेली। सीआईडी क्लब से जीतू, नफीस, रामू यादव व नोमान को एक-एक विकेट मिले। जवाब में सीआईडी क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट गंवाकर 95 रन ही बना सका। टीम से रामू यादव (31), जीतू (22) व राज उपाध्याय (21) ही टिक कर खेल सके। डीएससी इलेवन से सनी मेहरोत्रा ने तीन विकेट झटके। मो.सैफ, नासिर खान व सोहेल खान को एक-एक विकेट मिला।अटल कलाम मेगा मोटर्स टी20 कारपोरेट कपः डीएससी इलेवन फाइनल में
लखनऊ। मैन ऑपफ द मैच अनिल लाल (43 रन, 39 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) की उम्दा पारी से डीएससी इलेवन ने अटल कलाम मेगा मोटर्स टी20 कारपोरेट कप के सेमीफाइनल में सीआईडी क्लब को नौ रन से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। आनंदराम जयपुरिया स्कूल के मैदान पर खेले गए मैच में डीएससी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 104 रन बनाए। अनिल लाल (43) के बाद जमाल काजिम (21 रन, 25 गेेंद, दो चौके, एक छक्का) ने उम्दा पारी खेली। सीआईडी क्लब से जीतू, नफीस, रामू यादव व नोमान को एक-एक विकेट मिले। जवाब में सीआईडी क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट गंवाकर 95 रन ही बना सका। टीम से रामू यादव (31), जीतू (22) व राज उपाध्याय (21) ही टिक कर खेल सके। डीएससी इलेवन से सनी मेहरोत्रा ने तीन विकेट झटके। मो.सैफ, नासिर खान व सोहेल खान को एक-एक विकेट मिला।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal