तमिलनाडु करेगा एफआईएच पुरुष जूनियर विश्व कप की मेजबानी, हॉकी इंडिया से समझौता

चेन्नई : हॉकी इंडिया और तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को एफआईएच हॉकी मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप तमिलनाडु 2025 की मेज़बानी के लिए एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। चेन्नई के ताज कोरमंडल होटल में आयोजित इस समारोह के दौरान टूर्नामेंट का आधिकारिक लोगो भी लॉन्च किया गया, जिससे विश्व स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की उलटी गिनती औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा और पहली बार इसे तमिलनाडु के दो प्रमुख शहरों चेन्नई और मदुरै में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। इस बार यह आयोजन और भी खास होगा, क्योंकि पहली बार 24 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी, जिससे यह अब तक का सबसे समावेशी और प्रतिस्पर्धी जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप बन जाएगा।

डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन बोले – यह पूरे देश के लिए गर्व की बात

इस मौके पर डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने कहा, “तमिलनाडु को एफआईएच हॉकी मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप की मेज़बानी सौंपा जाना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। यह केवल राज्य नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। हम टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की उत्कृष्टता के साथ आयोजित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “चेन्नई और मदुरै जैसे शहर पारंपरिक विरासत और आधुनिक विकास का बेहतरीन मिश्रण हैं। हमें पूरा भरोसा है कि ये दोनों शहर दुनिया भर से आने वाले खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों को बेहतरीन अनुभव देंगे। यह आयोजन युवाओं के बीच खेलों के प्रति नया जोश और जुनून भरने का काम करेगा।”

पहली बार 24 देशों की भागीदारी

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा,“जूनियर वर्ल्ड कप युवा प्रतिभाओं के लिए सबसे अहम मंच होता है, जहां से भविष्य के सितारे निकलते हैं। इस बार 24 टीमों की भागीदारी इसे ऐतिहासिक बना देगी। तमिलनाडु सरकार के साथ हमारा यह सहयोग बेहद उत्साहजनक है। मुझे पूरा विश्वास है कि चेन्नई और मदुरै टूर्नामेंट की मेज़बानी में शानदार भूमिका निभाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि भारत ने इससे पहले यह टूर्नामेंट भुवनेश्वर, लखनऊ और नई दिल्ली में सफलतापूर्वक आयोजित किया है, और अब 2025 संस्करण को सबसे यादगार बनाने का लक्ष्य है।

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, “भारत के लिए यह चौथी बार है जब हम एफआईएच जूनियर वर्ल्ड कप की मेज़बानी कर रहे हैं, और यह हमारे देश की खेल आयोजन क्षमता पर बढ़ते भरोसे का प्रतीक है। इस टूर्नामेंट में युवाओं की ऊर्जा और हॉकी की वैश्विक भावना का उत्सव मनाया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “आज हस्ताक्षरित यह एमओयू केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए एक साझा प्रतिबद्धता है। तमिलनाडु सरकार के सक्रिय सहयोग के लिए हम दिल से आभार प्रकट करते हैं।”

समारोह में तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. अतुल्य मिश्रा (आईएएस), एसडीएटी के सदस्य सचिव मेघनाथ रेड्डी (आईएएस), हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह, कोषाध्यक्ष शेखर जे. मनोहरन और महानिदेशक कमांडर आर.के. श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com