सीतारमण ने फरीदाबाद स्थित एजेएनआईएफएम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लिया

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद स्थित अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (एजेएनआईएफएम) में 11वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस-2025 समारोह में शामिल हुईं।

वित्‍त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि एजेएनआईएफएम में उपस्थित लोगों ने विशाखापत्तनम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को भी सुना, जिसके बाद मोरारजी देसाई योग संस्थान के योग साधकों के मार्गदर्शन में योग सत्र का आयोजन किया गया। फरीदाबाद स्थित एजेएनआईएफएम में 400 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक 45 मिनट से अधिक समय तक योग का अभ्यास किया।

इस साल योग संगम कार्यक्रम पूरे भारत में 3.5 लाख से अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किए गए। इस वर्ष मेरी सरकार और मायभारत जैसे प्लेटफार्मों पर योग विद फैमिली और योग अनप्लग्ड के तहत युवा-केंद्रित पहल जैसी विशेष प्रतियोगिताएं शुरू की गई हैं, जिससे जन भागीदारी को बढ़ावा मिला है। इस वर्ष 11वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस समारोह का विषय, “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” मानव और ग्रह स्वास्थ्य के परस्पर संबंध को उजागर करता है और सामूहिक कल्याण की वैश्विक दृष्टि को प्रतिध्वनित करता है, जो भारत के “सर्वे संतु निरामया” (सभी रोग मुक्त हों) के दर्शन में निहित है।

11वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस समारोह में वित्त सचिव और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के सभी विभागों के सचिव, विशेष कार्य अधिकारी और आर्थिक मामलों के विभाग के मनोनीत सचिव, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज अंतररार्ष्‍टीय योग दिवस पर राष्ट्रीय उत्सव का नेतृत्व करते हुए विशाखापत्तनम के समुद्र तट पर कॉमन योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) सत्र में भाग लिया, जिसमें लगभग 5 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया और पूरे देश में योग के सामंजस्यपूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

उल्‍लेखनीय है कि 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव को अपनाया था। प्रधानमंत्री ने तब से लेकर अबतक नई दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, मैसूर, न्यूयॉर्क (संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय) और श्रीनगर सहित विभिन्न स्थानों से समारोहों का नेतृत्व किया है। अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस तब से एक शक्तिशाली वैश्विक स्वास्थ्य आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com