फतेहपुर : जिले में मंगलवार की सुबह अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार में सवार दंपत्ति सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ आये और पुलिस के साथ सहयोग किया। बड़ी मुश्किल से क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाल कर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सक द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी दुर्गा प्रसाद का पुत्र दिवारी लाल, उसकी पत्नी राधा देवी, उसका पुत्र आशीष मौर्य व बजरंगी लाल का पुत्र महेंद्र मौर्य सभी स्विफ्ट डिज़ायर कार नम्बर यूपी 32 जीआर 2017 पर सवार होकर खागा से फतेहपुर शहर आ रहे थे। जब कार थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर देहुली गाँव के मोड़ पर पहुंची तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों में चीख पुकार मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना पर पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस घटना की सूचना दी। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाबत थारियांव थाना प्रभारी आलोक कुमार पाडेय ने बताया कि अचानक कार नेशनल हाईवे के देहुली मोड़ पर अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal