झांसी : आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एडीजी, जीआरपी को शिकायती पत्र भेजकर बबीना विधायक राजीव परिछा द्वारा ट्रेन में की गई अभद्रता के मामले में एफआईआर की मांग की है।
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि विधायक द्वारा 19 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस में अपने समर्थकों के माध्यम से एक व्यक्ति को विंडो सीट से नहीं हटने पर मारपीट कराए जाने का 19 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो से स्पष्ट हो जाता है कि राजीव परिछा ने अपने समर्थकों के माध्यम से उस व्यक्ति को अकारण पिटवाया। इस संबंध में भाजपा द्वारा 22 जून को विधायक को भेजे गए कारण बताओ नोटिस से भी उनका अपराध प्रमाणित होता है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यूपी पुलिस और जीआरपी ट्रेन में किसी भी घटना के प्रति अत्यंत संवेदनशील होने का निरंतर दावा करती है। अतः उन्होंने इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
उन्होंने पत्र की प्रति यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को प्रेषित करते हुए उन्हें संबंधित पुलिस अफसरों को समुचित निर्देश देने का अनुरोध भी किया। यह जानकारी आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता नूतन ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से दी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal