आपातकाल की 50वीं बरसी पर कल दिल्ली में वैचारिक महाकुंभ, संघ सरकार्यवाह होसबाले और केन्द्रीयमंत्री गडकरी करेंगे शिरकत

नई दिल्ली : आपातकाल की 50वीं बरसी पर कल (गुरुवार) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डॉ.अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में बहुभाषी संवाद समिति ‘हिन्दुस्थान समाचार’ के तत्वावधान में वैचारिक महाकुंभ होगा। इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और केन्द्रीयमंत्री नितिन गडकरी प्रमुख रूप से शामिल होंगे।

‘संविधान हत्या दिवस’ पर आयोजित इस कार्यक्रम में आपातकाल के काले अध्याय के सबक और संदेश को केंद्र में रखकर संवाद और विमर्श होगा। इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के अध्यक्ष और हिन्दुस्थान समाचार के समूह सम्पादक पद्म भूषण रामबहादुर राय, राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष केएन गोविंदाचार्य जैसे प्रमुख विचारक और आपातकाल के साक्षी अपने अनुभव देश के सामने साझा करेंगे।

इस दौरान डॉ.अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के तत्वावधान में आपातकाल पर केंद्रित प्रदर्शनी और लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा। इससे युवाओं को उस दौर के राजनीतिक और सामाजिक यथार्थ से रूबरू होने का मौका मिलेगा। साथ ही हिन्दुस्थान समाचार की पाक्षिक पत्रिका ‘युगवार्ता’ और मासिक पत्रिका ‘नवोत्थान’ के आपातकाल पर केंद्रित विशेषांकों का लोकार्पण होगा।

हिन्दुस्थान समाचार के मुख्य समन्वयक राजेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान की महत्ता पर चर्चा होगी। साथ ही आपातकाल के समय संविधान को दरकिनार करने की घटनाओं और उसके पश्चात हुई संवैधानिक पुनर्स्थापना पर भी विचार रखे जाएंगे। कार्यक्रम में शिक्षाविद, शोधार्थी, विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी और विभिन्न संस्थानों के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।

तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दुस्थान समाचार के अध्यक्ष अरविंद भालचंद्र मार्डीकर करेंगे। आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी अतिथियों का स्वागत करेंगे। आखिर में डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर के निदेशक आकाश पाटिल धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com