बिरनई हत्याकांड का नामजद आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने घटना का किया खुलासा

फतेहपुर : जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र में हुई बुजुर्ग की हत्या मामले में 25 हजार रुपये के ईनामिया फरार हत्यारोपित को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।

पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार स़िह ने बताया कि विगत 25-26 जून की रात बिरनई गांव में आटाचक्की कारखाना संचालक की पड़ोसी अंशू अवस्थी पुत्र स्व. प्रशान्त अवस्थी द्वारा डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया गया था। जिनकी ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसे आज सुबह थाना जहानाबाद पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त प्रयास से हत्यारोपी अंशू अवस्थी को चांदपुर थाना क्षेत्र के कापिल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर अपराधी है। जिस पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया है। उसके खिलाफ इस घटना से पूर्व थाना चांदपुर में 03 तीन व जहानाबाद थाने में 02 गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि फरार चल रहे हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए घोषित 25 हजार रुपये के ईनाम को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना जहानाबाद पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जहानाबाद सतपाल सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार, उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव, कांस्टेबल अश्वनी यादव, कांस्टेबल सुनील राव साहब और एसओजी टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुशवाहा, हेड कांस्टेबल विपिन मिश्रा तथा सर्विलांस टीम में हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल सनद पटेल, कांस्टेबल अंकुश बाबू शामिल रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com