राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा सचिव से की रक्षा सहयोग पर चर्चा

नई दिल्ली :​ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ के साथ​ टेलीफोन पर बात​ की।​ दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को और ​मजबूत करने ​पर चर्चा हुई।​ राजनाथ सिंह ने​ भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ​सहयोग और समर्थन देने के लिए आभार जताया।

राजनाथ सिंह ने​ कहा कि अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ के साथ​ टेलीफोन पर बात​ करके खुशी हुई। भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को और ​मजबूत करने और क्षमता निर्माण में सहयोग को मजबूत करने के लिए चल रही और नई पहलों की समीक्षा करने के लिए उत्कृष्ट चर्चा​ हुई।​ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका ​की ओर से भारत को दिए गए अटूट समर्थन के लिए अपनी गहरी सराहना व्यक्त की। मैं जल्द ही उनसे मिलने के लिए उत्सुक हूं।

इससे पहले दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच 01 मई को टेलीफोन पर वार्ता हुई थी, जब 22 अप्रैल को पहलगाम हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। उस वक्त पाकिस्तान को डर सता रहा था कि भारत किसी भी वक्त उस पर हमला कर सकता है। दूसरी तरफ भारत ने भी वैश्विक समुदाय को अपनी बात समझाने की पहल शुरू की थी। अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com