जिन लोगों को कोई पूछता भी नहीं था, उनको प्रधानमंत्री पूजते हैं : बी.एल. वर्मा

लखनऊ : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीवर एवं सेप्टिक टैंक स्वच्छता श्रमिकों के कल्याण के उद्देश्य से आयोजित “नमस्ते दिवस कार्यक्रम” में वेस्ट पिकर के लिए हेल्पलाइन (14473) का बटन दबाकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने लखनऊ जनपद निकाय के सीवर और सेप्टिक टैंक स्वच्छता श्रमिकों (एस.एस.डब्लू.) तथा कचरा एकत्र करने वालों को को पी.पी.ई. किट और आयुष्मान कार्ड तथा “इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट यूनिटों” को सुरक्षा किट प्रदान की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा ने कहा कि जिनको कोई नहीं पूछता था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पूजकर सम्मान देने का काम किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गयी थी। उस अभियान के बाद से देश की तस्वीर में ज़मीन-आसमान का फर्क आया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, यह समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि नमस्ते योजना केवल एक योजना नहीं बल्कि एक संकल्प है, जिसके तहत देशभर में सीवर और सेफ्टिक टैंक में कार्यरत श्रमिकों के जीवन को सुरक्षित और सम्मानजनक बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नमस्ते योजना के तहत अब तक 85067 सीवर सेप्टिक टैंक वर्कर्स की प्रोफाईलिंग की जा चुकी है तथा 45871 सीवर सेप्टिक टैंक वर्कर्स को पी.पी.ई. किट्स प्रदान किए जा चुके हैं तथा 40166 वर्कस को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं कैबिनेट में यह संदेश दिया था कि न केवल अपने घर बल्कि अपने कार्यालयों की स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि इसी के परिणामस्वरूप भारत सरकार के मंत्रालयों ने जब पहली बार अपने पुराने कबाड़ की सफाई कर उसे नीलाम किया तो 61 करोड़ रुपये से अधिक की आय प्राप्त हुई।

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि नमस्ते योजना के माध्यम से मैला ढोने की प्रथा पर रोक, मानव-संपर्क के बिना आधुनिक तकनीक से सफाई कार्य, और स्वच्छता कर्मियों की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री अरुण असिम, पिछड़ी जाति कल्याण एवं दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग मंत्री नरेन्द्र कश्यप, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार योगिता स्वरुप, यूएनडीपी की भारत प्रतिनिधि एंजेला लुसिगी भी उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com