अरुणाचल के मियाओ-विजयनगर इलाके से सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद किया बरामद

ईटानगर : असम राइफल्स जवानों ने अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के मियाओ-विजयनगर इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

यह जानकारी असम राइफल्स ने आज सोशल मीडिया पेज के जरिए उजागर किया करते हुए बाताया कि हथियारों और गोला-बारूद की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली थी। इसी आधार पर स्पीयर कोर के नेतृत्व में असम राइफल्स की इकाइयों ने अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में मियाओ-विजयनगर के साथ एमएस 38 के सामान्य क्षेत्र में सतर्कतापूर्वक योजनाबद्ध तलाशी अभियान चलाया गया था। इस अभियान में विशेष टीमों, उन्नत निगरानी तकनीक और ट्रैकर कुत्तों का इस्तेमाल किया गया, जिससे इलाके की व्यापक तलाशी संभव हो सके ।

इसमें सोशल मीडिया के जरिए से बताया गया कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया, जिसमें छह राइफलें शामिल थीं—दो एम16 राइफलें, एक एमए1, दो एके-सीरीज़ राइफलें और एक स्थानीय रूप से निर्मित 7.62 मिमी राइफल है। इसके अतिरिक्त, एक लेथोड, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल), गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान जब्त किए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com