मुंबई में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, रेल और सड़क यातायात बाधित

मुंबई : मुंबई में सोमवार को तड़के से हो रही भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इसके फलस्वरुप पूर्वी उपनगरों के घाटकोपर, भांडुप, मुलुंड, चेंबूर, गोवंडी और पश्चिम उप नगर के अंधेरी, बांद्रा, बोरीवली,दहिसर इसके साथ ही दक्षिण मुंबई के दादर, किंगसर्कल, लालबाग आदि इलाकों में जलभराव से लोकल ट्रेन और सड़क यातायात बाधित हो गया है। मुंबई नगर निगमकम निचले इलाकों में जमा पानी को पंपिंग के सहयोग से निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

मौसम विभाग ने आज मुंबई सहित कोंकण में भारी बारिश की चेतावनी दी है। सोमवार को तड़के से ही मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश जारी है। भारी बारिश के कारण घाटकोपर रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले कर्मचारियों को दो से तीन फीट पानी से होकर यात्रा करनी पड़ रही है। मुंबई के पूर्वी उपनगरों के घाटकोपर, भांडुप, मुलुंड, चेंबूर, गोवंडी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते कई जगहों पर निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। साकीनाका मेट्रो क्षेत्र की सडक़ें जलमग्न हो गई हैं। वाहन चालकों को पानी से होकर रास्ता खोजने में मुश्किल हो रही है।

इस बीच, पश्चिम रेलवे की फास्ट लोकल ट्रेन 10-12 मिनट देरी से चल रही है। मुंबई में आज सुबह से जारी भारी बारिश के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण जाम लग गया है। पश्चिमी उपनगरों में आज सुबह से जारी भारी बारिश के कारण अंधेरी सबवे पानी में डूब गया है। सबवे में दो से तीन फीट पानी भर जाने के कारण अंधेरी सबवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। बारिश के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण जाम लग गया है। बोरीवली से बांद्रा जाने वाले रास्ते पर सांताक्रूज, विले पार्ले, अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव और मलाड के बीच भीषण जाम लग गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com