नई दिल्ली : दक्षिण पूर्व एशिया में तैनाती के दौरान भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े के तीन जहाज सिंगापुर की यात्रा पूरी करने के बाद वियतनाम के दा नांग स्थित तिएन सा बंदरगाह पहुंचे हैं। भारतीय जहाजों आईएनएस दिल्ली, शक्ति, सतपुड़ा और किल्टन का वियतनाम पीपुल्स नेवी और वियतनाम पीपुल्स कमेटी ने औपचारिक स्वागत किया, जो भारत-वियतनाम द्विपक्षीय संबंधों की गर्मजोशी और बढ़ते उत्साह को दर्शाता है।
पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल सुशील मेनन के नेतृत्व ने इन जहाजों ने 24 जुलाई को वियतनाम के दा नांग स्थित तिएन सा बंदरगाह पर लंगर डाला। इस इस यात्रा के दौरान रियर एडमिरल सुशील मेनन सैन्य क्षेत्र 5, वियतनाम पीपुल्स आर्मी, दा नांग पीपुल्स कमेटी और नौसेना क्षेत्र 3, वियतनाम पीपुल्स नेवी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इन बैठकों में समुद्री सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों और विशेष रूप से नौसेना क्षेत्र में रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान होगा।
नौसेना के कैप्टन विवेक मधवाल ने बताया कि दोनों नौसेनाएं इस दौरान परिचालन योजना चर्चाओं और ऑन-बोर्ड ब्रीफिंग सहित व्यावसायिक बातचीत के व्यापक दायरे में भाग लेंगी, जिसका उद्देश्य अंतर-संचालन और आपसी समझ को मजबूत करना है। इसके अतिरिक्त इस यात्रा में कई सामुदायिक और सांस्कृतिक आउटरीच गतिविधियां, मैत्रीपूर्ण खेल कार्यक्रम और निर्देशित जहाज यात्राएं होंगी।वियतनाम की यह यात्रा दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नियमआधारित, समावेशी समुद्री व्यवस्था को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।—————————–
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal