भारत ने यूएन में पाकिस्तान को ‘कट्टरपंथ-आतंकवाद में डूबा देश’ करार दिया

न्यूयॉर्क (शाश्वत तिवारी)। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को ‘कट्टरपंथ और आतंकवाद में डूबा देश’ करार दिया है। इसके साथ ही कहा है कि सीमा पार से आतंक फैलाने की पाकिस्तान को निश्चित ही कीमत चुकानी होगी। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पी. हरीश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में ‘बहुपक्षवाद और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा देने’ पर बहस के दौरान पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। यूएन में भारत के स्थायी मिशन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर हरीश के संबोधन की एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने बहुपक्षवाद और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने पर यूएनएससी की उच्च स्तरीय खुली बहस में अपना वक्तव्य दिया।

भारतीय राजदूत ने अपने संबोधन में कहा एक ओर भारत का परिपक्व लोकतंत्र, उभरती अर्थव्यवस्था और समावेशी समाज है। दूसरी ओर कट्टरता और आतंकवाद में डूबा पाकिस्तान है, जो आईएमएफ के कर्ज पर चल रहा है। हम जब अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने पर चर्चा कर रहे हैं तो यह समझना जरूरी है कि कुछ बुनियादी सिद्धांतों का सार्वभौमिक रूप से सम्मान किया जाना चाहिए। इनमें एक बेहद महत्वपूर्ण सिद्धांत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता का है। परिषद के सदस्य (पाकिस्तान) के लिए यह उचित नहीं है कि वह ऐसे कार्यों में खुद लिप्त होकर उपदेश दे, जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अस्वीकार्य हैं। सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देकर अच्छे पड़ोसी और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की भावना का उल्लंघन करने वाले देशों को इसकी गंभीर कीमत चुकानी होगी।

हरीश का यह बयान पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार के उन आरोपों के बाद सामने आया है, जब डार ने यूएन में भारत पर आक्रामक रवैया अपनाने और कश्मीर में मानवाधिकारों के हनन जैसे बेबुनियाद आरोप लगाए थे। इसका जवाब देते हुए भारतीय राजनयिक ने कहा कि पाकिस्तान को अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखना चाहिए। आतंक को लेकर पाकिस्तान की जो नीति रही है, वह दुनिया में किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान की ओर से इस पर ज्यादा बात करना ही अपने आप में अजीब है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com