ढाका विमान हादसा: भारत भेजेगा बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम

ढाका (शाश्वत तिवारी)। भारत ने बांग्लादेश के ढाका में हुए विमान हादसे के पीड़ितों के इलाज में मदद के लिए आवश्यक चिकित्सा सहायता के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भेजने का फैसला किया है। भारत का यह कदम उसकी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति को दर्शाता है, जिसके तहत देश मुसीबत में घिरे अपने पड़ोसी देश की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में विदेश मंत्रालय ने घोषणा की आवश्यक चिकित्सा सहायता के साथ बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम पीड़ितों के इलाज के लिए जल्द ही ढाका का दौरा करेगी। मंत्रालय ने आगे कहा कि चिकित्सा दल घायलों की स्थिति का आकलन करेगा और ज़रूरत पड़ने पर भारत में आगे के विशेष उपचार और देखभाल की सिफ़ारिश करेगा। विदेश मंत्रालय ने यह भी संकेत दिया कि प्रारंभिक समूह द्वारा किए गए निष्कर्षों और आकलन के आधार पर अतिरिक्त चिकित्सा दल भेजे जा सकते हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया था और इस मुश्किल घड़ी में बांग्लादेश को भारत का पूरा समर्थन देने का भरोसा भी जताया था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री ने कहा ढाका में हुए एक दुखद हवाई हादसे में कई युवा छात्रों की जान जाने से मैं बेहद स्तब्ध और दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता और सहयोग देने के लिए तैयार है। बता दें कि 21 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक निजी स्कूल परिसर में बांग्लादेश वायु सेना के एक जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 27 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 170 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com