कारगिल विजय दिवसः राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने वीर सपूतों को नमन कर इसे वीरता, साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताया

नई दिल्ली : कारगिल युद्ध के 26वें विजय दिवस के मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने वीर सैनिकों को याद करते हुए उनके साहस को नमन किया। इन नेताओं ने कहा कि देश के बहादुर सैनिकों के शौर्य ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आपेशन विजय में सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस पर देश पर प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए इस दिन को जवानों की असाधारण वीरता, साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि देश के प्रति उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजय दिवस पर सैनिकों के बलिदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरित करने वाला बताते हुए देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर को देशवासियों को मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण करने का दिन बताया, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए जीवन समर्पित कर दिया। मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कारगिल विजय दिवस को देश के वीर जवानों के गौरव और विजयगाथा का अविस्मरणीय दिन बताते हुए कहा कि वर्ष 1999 में हमारे जवानों ने ‘ऑपरेशन विजय’ से दुश्मनों को घुटनों पर लाकर, अदम्य साहस व पराक्रम की अमिट मिसाल पेश की। उन्होंने कारगिल विजय दिवस पर मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दीं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र आपके त्याग व बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश के जवानों के अतुलनीय शौर्य और साहस की गौरव गाथा को याद करते हुए कहा कि भारत के स्वाभिमान की विजय पताका फहराने वाले वीर जवानों की अतुलनीय शौर्य एवं साहस से पूर्ण गौरवगाथा के स्वर्णिम पृष्ठ कारगिल विजय दिवस की सभी को शुभकामनाएं। उन्होंने कारगिल विजय दिवस पर वीर जवानों को नमन किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कारगिल विजय दिवस पर हम अपने सशस्त्र बलों के वीर सैनिकों, पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हैं। उनका अदम्य साहस और वीरता आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश उन वीरों का हमेशा ऋणी रहेगा। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस दिन को शौर्य, पराक्रम और बलिदान की याद दिलाने वाला दिन बताते हुए शहीदों को नमन किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवानों को नमन करते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत शौर्य, अटूट संकल्प और अक्षुण्ण राष्ट्रभक्ति के प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ दुर्गम पहाड़ों पर पराक्रम की अमर गाथा रचने वाले वीरों को नमन किया।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जवानों को नमन करते हुए कहा कि देश के जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य और बलिदान के प्रतीक “कारगिल विजय दिवस” की शुभकामनाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com