कांग्रेस के लिए एक ‘स्थायी समस्या’ बन चुके हैं राहुल गांधी : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत विरोधी एजेंडे का प्रतीक बताया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि कांग्रेस के ‘स्थायी अध्यक्ष’ राहुल गांधी ने सही फ़रमाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके लिए कोई समस्या नहीं हैं। दरअसल, विरासत के अहंकार में चूर वह खुद अपने परिवार व कांग्रेस के लिए एक ‘स्थायी समस्या’ बन चुके हैं। अपने चमत्कारिक व अभूतपूर्व नेतृत्व में वह कांग्रेस को चार दर्जन से ज्यादा चुनाव हरा चुके हैं। क़रीब दर्जन भर पूर्व मुख्यमंत्रियों और चार दर्जन पार्टी के बड़े नेताओं ने उनको पीठ दिखा दी है। अब समस्या यह है कि जब देश साथ नहीं दे रहा है तो राहुल गांधी कुंठा में भारत विरोधी एजेंडा का प्रतीक बन चुके हैं और ‘मति की मारी’ कांग्रेस उनके रास्ते पर चलने के लिए ‘विवश’ है।

एक अन्य पोस्ट में उप मुख्यमंत्री ने लिखा कि गांधी परिवार और उसकी जेब में रहने वाली कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का जन्मजात विरोधी है। पिछड़ा वर्ग को न्याय दिलाने के लिए काका कालेलकर आयोग 1955 से लेकर मंडल आयोग 1980 की रिपोर्ट पर कांग्रेस कुंडली मार कर बैठ गई थी। मंडल आयोग की सिफारिश वीपी सिंह सरकार ने लागू की। कांग्रेस के सौतेले बर्ताव ने पिछड़ा वर्ग को दशकों तक दबाए रखा। पिछड़ा वर्ग कभी भी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने पिछड़ा वर्ग में नई चेतना का संचार किया है। उसके कारण गांधी परिवार और कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग की याद आ रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com