दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में ऑर्गेनिक खेती के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का लगाया आरोप

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शनिवार को मध्य प्रदेश में ऑर्गेनिक खेती के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया।

सांसद सिंह ने यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) की स्थापना की गयी थी और इसके तहत एनपीओपी प्रोग्राम शुरू किया गया। इस योजना के अंतर्गत किसानों के समूह बनाकर उन्हें प्रमाणन देने की प्रक्रिया अपनाई गयी और प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए का अनुदान देने का प्रावधान किया गया, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है।

उन्होंने कहा कि देशभर में बनाए गए 6046 समूहों को आईसीएस कहा जाता है, जिनके जरिए करीब 24 लाख किसानों को जैविक खेती के तहत रजिस्टर्ड किया गया, लेकिन असल में इनमें से अधिकांश किसानों को न तो ऑर्गेनिक खेती की जानकारी है और न ही वे किसी प्रमाणित प्रणाली का हिस्सा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सर्टिफिकेशन एजेंसियों और व्यापारियों की मिलीभगत से इन किसानों के नामों का दुरुपयोग कर फर्जी लेन-देन प्रमाणपत्र हासिल किए गए और बड़ी मात्रा में नकली जैविक उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा गया। सांसद सिंह ने कहा कि इसमें करीब 2.1 लाख करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com