मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, छह लोगों की मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ा हादसा हो गया. रविवार सुबह मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. 25 से 30 लोगों के घायल होने की खबर आई है. कोतवाली थाने के प्रभारी रितेश शाह ने भगदड़ मचने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई. पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मुस्तैद और रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है.

हादसे में छह लोगों की मौत

गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई थी. इस वजह से वहां भगदड़ मच गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. मैं मौके के लिए रवाना हो रहा हूं. हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है. कहा जा रहा है कि करंट की वजह से भगदड़ की मची थी.

घायलों की सटीक संख्या की पुष्टि

पुलिस और प्रशासन ने हादसे के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. अभी तक घायलों की सटीक संख्या की पुष्टि अधिकारियों द्वारा नहीं हो पाई है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि स्थिति को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है.

सीएम ने जताया दुख

हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर इस बारे में एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का दुःखद समाचार मिला है. स्थानीय पुलिस, एसडीईआरएफ और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं. स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com