तीसरे एकदिवसीय में कंगारुओं को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराकर
नई दिल्ली : कप्तान विराट कोहली के नाबाद 61 रनों की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी और दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराकर लिया। इस जीत के साथ भारत की लगातार टी-20 सीरीज की जीत बरकरार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने संयम भरी बल्लेबाजी के दम पर यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी तीसरे टी-20 मैच में भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal