शिमला में आपसी विवाद में चली गोली, क्रॉस एफआईआर दर्ज

शिमला : शिमला जिले की ठियोग तहसील के गांव थरू में सेब के बगीचे में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में दोनों पक्षों की ओर से मारपीट, गाली-गलौज और यहां तक कि गोली भी चली। पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले के अनुसार विवाद उस समय भड़का जब गांव थरू का निवासी संदीप कुमार पुत्र दुर्गा सिंह अपने सेब के बगीचे में काम कर रहा था। संदीप का आरोप है कि गांव के ही ध्यान सिंह, उनकी पत्नी बिमला देवी और महिंद्र ने उसे बेवजह गालियां दीं। इस दौरान ध्यान सिंह ने एक फायर भी किया और संदीप को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही रास्ता रोककर डराने-धमकाने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 351(2), 324(4)बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

वहीं, दूसरी ओर ध्यान सिंह की पत्नी बिमला देवी ने भी पुलिस को शिकायत दी है। बिमला देवी का कहना है कि सोमवार को उनके पति ध्यान सिंह को दुर्गा सिंह, लाल चंद, जीत राम, सत्या देवी और किरण ने मिलकर बुरी तरह पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक इलाज के बाद ध्यान सिंह को सिविल अस्पताल ठियोग से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में भी भारतीय न्याय संहिता की धारा 190, 191(2), 115(2), 351(3) और 352 के तहत केस दर्ज किया है।

बहरहाल ठियोग पुलिस द्वारा शिकायतों के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com