अविनाश साबले की हुई एसीएल सर्जरी , 2025 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेलना संदिग्ध

नई दिल्ली : भारत के 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अविनाश साबले ने अपने दाहिने घुटने में एन्टीरियर क्रूशिएट लिगामेंट (एसीएल) और मेनिस्कस की चोट के लिए सफल सर्जरी कराई है। हालांकि उनकी रिकवरी में आमतौर पर 6 से 8 सप्ताह का समय लगता है, जिससे वह 13 से 21 सितंबर के बीच होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भाग ले पाएंगे या नहीं, इस पर संदेह बन गया है।

साबले ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी और लिखा, “मोनाको डायमंड लीग के दौरान मेरे दाहिने घुटने में एसीएल और मेनिस्कस की चोट लग गई थी। यह मेरे लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन मैं कड़ी मेहनत कर फिर से मजबूती से वापसी करूंगा।”

मोनाको में हुए 3000 मीटर स्टीपलचेज़ इवेंट में साबले रेस पूरी नहीं कर सके थे। रेस की शुरुआत में वॉटर जंप के दौरान वह गिर पड़े थे और दर्द से जूझते हुए उन्हें रेस छोड़नी पड़ी। उन्हें घुटने के पीछे जांघ के निचले हिस्से को पकड़ते हुए देखा गया था।

सर्जरी के बाद साबले ने कहा, “मैंने डॉ. दिनशॉ पारदीवाला और कोकिलाबेन अस्पताल की टीम की देखरेख में सर्जरी पूरी की है। उनके प्रति मैं दिल से आभारी हूं। साथ ही मैं एएफआई, टॉप्स, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट, नाइकी और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस कठिन समय में मेरा साथ दिया।”

साबले का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 8 मिनट 09.91 सेकंड है। इस साल 16 अप्रैल को उन्होंने ज़ियामेन डायमंड लीग में 13वां स्थान हासिल किया था, उसके बाद चीन के केकियाओ में आठवें स्थान पर रहे, जबकि मोनाको में वह रेस पूरी नहीं कर पाए।

खेल मंत्रालय ने उन्हें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी के लिए अमेरिका में ट्रेनिंग की मंज़ूरी दी थी, लेकिन अब सर्जरी के बाद उनकी उपलब्धता पर संशय गहराता जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com