बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ का जादू

नई दिल्ली : अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन 1 अगस्त को रिलीज़ होने के बाद फिल्म को उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिली। वहीं दूसरी ओर, उसी दिन करण जौहर की ‘धड़क 2’ भी सिनेमाघरों में पहुंची और इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

‘सन ऑफ सरदार’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर काफी बज़ था, लेकिन शुरुआती कमाई उम्मीद से कम रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन महज 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का बजट करीब 80 से 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में कमाई की रफ्तार चिंता का विषय बन सकती है। फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर दर्शकों की संख्या बढ़ेगी और कलेक्शन में सुधार देखने को मिलेगा।

‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ पहली बार नजर आ रही हैं मृणाल ठाकुर, जो फिल्म में राबिया की भूमिका निभा रही हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगाने वाले कई कलाकार शामिल हैं। रवि किशन ने राजा का किरदार निभाया है, नीरू बाजवा डिंपल के रोल में नजर आई हैं और दीपक डोबरियाल गुल के रोल में अपने अंदाज़ से कहानी को रंगीन बनाते हैं।

‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ के सीक्वल ‘धड़क 2’ को लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह था। हालांकि, पहले दिन फिल्म ने 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की, जो ‘सन ऑफ सरदार 2’ के मुकाबले लगभग आधी है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म में एक भावनात्मक प्रेम कहानी को पेश किया गया है, जिसमें आज भी समाज में मौजूद जात-पात के भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दे को उठाया गया है। हालांकि कमाई में पिछड़ने के बावजूद, ‘धड़क 2’ को ‘सन ऑफ सरदार 2’ की तुलना में बेहतर समीक्षाएं और सराहना मिली है।____________

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com