वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के विकास कार्यों की जमकर सराहना की। काशी की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति के प्रति सम्मान दिखाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सेवापुरी में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। ये मां कालका देवी की ड्योढ़ी है। मैं कालका देवी को नमन करता हूं। मां कालका धाम का सुंदरीकरण करके इसे भव्य रूप दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने चांदपुर से भदोही रोड जैसे प्रोजेक्ट का जिक्र किया, जिससे काशी और भदोही के बुनकर जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका लाभ बनारस के सिल्क के बुनकरों के साथ भदोही के कारीगरों को भी होगा। उन्होंने सेवापुरी के ऐतिहासिक महत्व को याद किया और कहा कि सेवापुरी का इतिहास क्रांतिकारियों का इतिहास रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में यहां के अनेकों लोगों ने भागीदारी की थी। यही वो सेवापुरी है जहां महात्मा गांधी की परिकल्पना साकार हुई। घर-घर महिला-पुरुष के हाथ में चरखा हुआ करता था। प्रधानमंत्री ने सावन मास में पहले सोमवार को यादव बंधुओं के जलाभिषेक यात्रा का भी खास तौर पर उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन दिनों काशी में गंगाजल लेकर जाते हुए शिवभक्तों की तस्वीरों को देखने का अवसर मिल रहा है। खासकर सावन के पहले सोमवार को जब यादव बंधु बाबा का जलाभिषेक करने गौरी केदारेश्वर से कंधे पर गंगाजल लेकर निकलते हैं, उनका समूह मनोरम होता है। मेरी बहुत इच्छा थी कि सावन के पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव के दर्शन करूं, लेकिन मेरे वहां जाने से महादेव के भक्तों को असुविधा न हो, उनके दर्शन में बाधा न पड़े इसलिए मैं आज यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को प्रणाम कर रहा हूं। उन्होंने भोजपुरी में कहा, ”हम सेवापुरी के ई मंच से बाबा काशी विश्वनाथ के प्रणाम करत हई। नम: पार्वती पतये हर हर महादेव।”
खास बात यह रही कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनौली जनसभा में जाने के पहले कालिकाधाम डिग्री कॉलेज में स्थापित राष्ट्रवीर बाबू निहाला सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इससे बाबू निहाला सिंह के परिजनों के साथ उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
सभा में पुलिस कर्मियों ने दिव्यांगों की मदद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में आए दिव्यांगों की पुलिस कर्मियों ने मदद की। ट्राईसाइकिल से पहुंचे गहरपुर निवासी दिव्यांग पप्पू को एक पुलिसकर्मी ने गोद में लेकर पंडाल में पहुंचाया। जिसकी जमकर सराहना हुई। जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर खुद दृष्टिबाधित छात्रा बबली कुमारी को लो विजन चश्मा देकर उनसे बातचीत भी की। बबीता की आंखों पर प्रधानमंत्री ने अपने हाथ से चश्मा लगाया, इससे बबीता के खुशी का ठिकाना न रहा। उसका चेहरा खुशी से खिल उठा। जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी की दिव्यांगों के प्रति संजीदगी और सम्मान देते देख लोगों ने जमकर इसकी सराहना की। कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। खुद के सम्मान में प्रधानमंत्री को देख कई दिव्यांग महिलाएं भावुक हो गई। प्रधानमंत्री भी उनके भावों को समझ कर स्नेह से सिर पर हाथ फेरते रहे।