काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन 8 काे, मुख्यमंत्री होंगे शामिल

लखनऊ : नौनिहालों और युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करने और आजादी के इतिहास की जानकारी देने के उद्देश्य सेराज्य सरकार विगत 8 वर्ष से लगातार आयोजन कर रही है। इसी क्रम में अगस्त 2024 में शुरू हुआ काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन समारोह 8 अगस्त को शहीद स्मारक काकोरी पर होगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर संस्कृति विभाग लगातार भारत मां के रणबांकुरों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्मदिवस व बलिदान दिवस पर अनेक कार्यक्रम करता आ रहा है। जिसमें सभी विभागों, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, स्कूलों, एकेडमी, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग रहा। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत अगस्त 2024 से कार्यक्रम हाे रहे हैं। शताब्दी समारोह का अब 8 अगस्त को समापन हाेना है।

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 9 अगस्त 2024 से शुरू हुए काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का 8 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को समापन होगा। यह कार्यक्रम शहीद स्मारक काकोरी में होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान भी किया जाएगा। सैनिकों, अर्धसैनिक बलों, पुलिस कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों को आमंत्रित कर तिरंगा राखी बांधने के साथ ही राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत अनेक कार्यक्रम भी किए जाएंगे। कार्यक्रम का सभी जनपदों में लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। इसमें काकोरी के कार्यक्रम भी प्रसारित होंगे।

जनभागीदारी से पूरे प्रदेश में होंगे कार्यक्रमकाकोरी के साथ ही इस दिन पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर संस्कृति विभाग ने तैयारी भी कर ली है। जनपदों में शहीद स्मारकों पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम होंगे। सरकार का कार्यक्रम में जनभागीदारी पर विशेष जोर है। शहीद स्मारकों, स्मारक स्थलों पर राष्ट्रधुन का वादन होगा। प्रभातफेरी व मोटरसाइकिल रैली, तिरंगा मेला, भाषण, निबंध, सुलेख, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं होंगी। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम की अभिलेख प्रदर्शनी लगेगी। एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत पौधरोपण समेत अनेक कार्यक्रम भी होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com