राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं रानी मुखर्जी

नई दिल्ली : मनोरंजन जगत के लिए खास दिन रहा जब 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा 01 अगस्त, शुक्रवार को की गई। इस मौके पर बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रानी मुखर्जी को उनके 30 साल के लंबे करियर में पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में मिला। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद रानी मुखर्जी शनिवार को मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। यह पल उनके लिए भावनात्मक और खास रहा, और उनके प्रशंसकों के लिए गर्व का क्षण।

सिद्धिविनायक मंदिर के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर आज रानी मुखर्जी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें वो मंदिर दर्शन के दौरान नीले रंग की पारंपरिक पोशाक में नजर आ रही हैं। रानी का यह सादगी भरा और ट्रेडिशनल लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों पर ढेरों शुभकामनाएं और तारीफों की बौछार हो रही है। रानी मुखर्जी ने साल 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में देविका चटर्जी की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और एक मां के अपने बच्चों की कस्टडी के लिए लड़े गए संघर्ष को दिखाती है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा था। यह फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

रानी मुखर्जी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही ‘मर्दानी 3’ में दमदार अवतार में नजर आएंगी। यशराज फिल्म्स ने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज़ डेट का एलान कर दिया है। ‘मर्दानी 3’ 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘गुलाम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘साथिया’, ‘ब्लैक’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी कई यादगार फिल्में दीं। उन्होंने हर किरदार में खुद को साबित किया है और आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com