‘लड़कों का सिर्फ शरीर देखती है’, शिल्पा शेट्टी ने सरेआम उड़ाया अपनी बहन शमिता का मजाक

Shilpa Shetty On Shamita Shetty: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने दर्शकों के लिए एक खास तोहफा लेकर आ रहा है. जी हां, आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड की दो पॉपुलर बहनें शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी, और भाई-बहन की एक और चर्चित जोड़ी हुमा कुरैशी और साकिब सलीम एक साथ नजर आने वाले हैं. यानी की इस बार के एपिसोड में खूब सारी मस्ती होने वाली है.

शो का प्रोमो हुआ वायरल
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर लीक हुए प्रोमो में भरपूर हंसी-मजाक और भाई-बहनों की प्यारी नोक-झोंक देखने को मिल रही है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी मजाक में कपिल शर्मा के वजन घटाने पर तंज कसती हैं, जिस पर कपिल तुरंत पलटवार करते हुए कहते हैं, ‘मैंने आपसे ही सीखा है.’ कपिल मजाक में आगे कहते हैं कि, ‘उनका वजन हर साल थोड़ा-थोड़ा कम हो रहा है.’

वहीं जब कपिल शमिता से पूछते हैं कि क्या वो अपनी बहन से सब कुछ शेयर करती हैं, तो शिल्पा हंसते हुए जवाब देती हैं, ‘वो मुझसे सिर्फ बॉयफ्रेंड वाली बातें छिपाती है.’ इस पर शमिता कहती हैं कि अब वो कुछ नहीं छिपातीं, जिस पर शिल्पा तुरंत मजाकिया अंदाज में कहती हैं, ‘क्योंकि अब वो सिंगल है.’

‘सिर्फ शरीर देखती है’
इसके साथ ही कपिल शरारत से शमिता से पूछते हैं, ‘वरना वैसे तो आपको मर्द पसंद हैं ना?’ जिस पर शमिता हंसते हुए कहती हैं, ‘हां बिल्कुल’ ये सुनकर शिल्पा अपनी हंसी रोक नहीं पातीं. वहीं जब बात डेटिंग की होती है, तो सुनील ग्रोवर पूछते हैं कि एक आदमी में क्या देखना चाहिए. हुमा कहती हैं, ‘सुंदर और लंबा,’ जबकि शमिता कहती हैं, ‘बुद्धिमत्ता’ इस पर शिल्पा तुरंत शमिता की टांग खींचते हुए कहती हैं, ‘तो फिर तू बुद्धि क्यों नहीं देखती? सिर्फ शरीर देखती है.’

राखी लेकर पहुंचे हुमा और साकिब
हुमा और साकिब राखी के मौके पर कपिल को राखी बांधने के लिए एक बड़ी राखी लेकर मंच पर आते हैं. इसी दौरान कपिल दर्शकों में बैठी हुमा की मां से मजाक करते हुए कहते हैं, ‘मैंने हुमा का इंतजार करते-करते शादी कर ली.’ इस पर उनकी मां तुरंत जवाब देती हैं, ‘वो शुरू से आपको भाई बोलती है, और उसकी लाज रखनी चाहिए आपको. नहीं मानोगे तो फिर…’ इस मजेदार प्रतिक्रिया पर चौंकते हुए कपिल कहते हैं, ‘इनका कोई माइक बंद करो, गुंडी हैं आपकी मम्मी?’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com