Team India: जीत के बाद बेहद भावुक हो गए थे गौतम गंभीर, कोच की आंखों से छलक उठे आंसू, सामने आया वीडियो

Team India: शुभमन गिल की यंग इंडियन टीम ने इंग्लैंड में जाकर इतिहास रच दिया. बीते 4 अगस्त को ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम ने मेजबान टीम को महज 6 रनों से धूल चटा दिया. जिसके साथ पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई.

मैच के बाद भारत के ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर दौड़ गई. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन सामने आया है. बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं.

जीत के बाद गौतम गंभीर हुए भावुक
गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने पहली बार विदेशी सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज बराबर की है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था. जिसके बाद गंभीर की काफी आलोचना हुई थी. ऐसे में उनके लिए ओवल टेस्ट जीत के काफी मायने होंगे. न केवल इस यंग टीम ने पांचवां टेस्ट जीता, बल्कि सीरीज 1-2 से पिछड़ते हुए बराबरी पर समाप्त की.

बीसीसीआई ने बीते दिन अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया. यह इंडियन ड्रेसिंग रूम का वीडियो है. जिसमें मैच के आखिरी क्षण दिखाए गए हैं. मोहम्मद सिराज ने जैसे ही गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड किया, टीम के सपोर्ट स्टाफ एक दूसरे से लिपट गए. सबने पूरे उत्साह के साथ इसका जश्न मनाया. वहीं इस मौके पर गौतम गंभीर की आंखें नम नजर आईं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सांसें रोक देने वाले ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया, Team India के लिए चमके सिराज और कृष्णा

कुछ ऐसा रहा पांचवें टेस्ट का हाल
भारत और इंग्लैंड 31 जुलाई से पांचवां टेस्ट खेलने उतरी. शुभमन गिल श्रृंखला में लगातार पांचवी बार टॉस हार गए. बेन स्टोक्स की जगह इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे ओली पोप ने पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए इंडिया ने पहली पारी में 224 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लिश टीम 247 रनों पर सिमटी. उन्हें 23 रनों की बढ़त मिली.

दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 396 रन बनाए. इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 367 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मोहम्मद सिराज को इस मैच में 9 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com