नई दिल्ली : इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन हाल ही में आई कुछ फिल्मों को दर्शकों से खास प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। वहीं, मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है। भारत में ‘सैयारा’ अब तक 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, जो इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज के 18वें दिन, यानी तीसरे सोमवार को करीब 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 302.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। केवल देश में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ‘सैयारा’ शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक फिल्म ने दुनियाभर में 460.15 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिलहाल के ट्रेंड्स को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि ‘सैयारा’ की रफ्तार थमती नहीं दिख रही।
‘सैयारा’ की कहानी वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) और कृष कपूर (अहान पांडे) के इमोशनल सफर को बयां करती है। वाणी एक ऐसी लड़की है, जिसने प्यार में गहरी चोट खाई है, वहीं कृष अपने टूटे हुए ख्वाबों को फिर से संजोने की जद्दोजहद में है। फिल्म इन दोनों किरदारों की भावनाओं और रिश्तों की उलझनों को खूबसूरती से सामने लाती है। सिनेमाघरों में जबरदस्त सफलता के बाद अब ‘सैयारा’ का डिजिटल प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। खास बात यह है कि यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली यशराज फिल्म्स की पहली थियेट्रिकल रिलीज होगी।_____