IND vs ENG: ओवल में मिली जीत से गदगद हुए सुनील शेट्टी, वायरल वीडियो में देखिए जोशभरा सेलिब्रेशन

IND vs ENG: भारत ने आज ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया. ये टेस्ट क्रिकेट में भारत की अब तक की सबसे कम रनों से दर्ज की गई जीत है. जी हां, इससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रन से मिली जीत ये रिकॉर्ड रखती थी. इस मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया, खासकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से इंग्लिश बल्लेबाज़ों को जमकर धोया.

शुभमन गिल बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’
वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में कुल 754 रन बनाए, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए इस सीरीज में बेस्ट प्रदर्शन रहा.

सुनील शेट्टी का वायरल वीडियो
ऐसे में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सुनील शेट्टी ओवल स्टेडियम में भारत की जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. जैसे ही भारत ने मैच जीता, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फैंस को उनका ये जश्न मनाने का अंदाज बेहद पसंद आ रहा है, और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

टीम इंडिया को मिल रही बधाइयां
भारत की इस रोमांचक जीत के बाद क्रिकेटप्रेमियों, पूर्व क्रिकेटरों और फिल्मी हस्तियों से लेकर आम लोगों तक, हर कोई टीम इंडिया को बधाई दे रहा है. इतना ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर #TeamIndia ट्रेंड भी कर रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com