Tariff Row: ट्रंप के 50 फीसद टैरिफ के बाद सरकार की हाईलेवल मीटिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अध्यक्षता

Tariff Row: अमेरिका ने भारत सहित कई सारे देशों पर टैरिफ लगाना शुरू कर दिया है. अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसद टैरिफ लगाया है. इस बीच दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हाईलेवल कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. मीटिंग में अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव का आंकलन किया जाएगा. बैठक में कुछ अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं. बैठक में अमेरिकी टैरिफ पर भारत की रणनीतिक प्रतिक्रिया पर चर्चा की जाएगी.

बता दें, व्हाइट हाउस ने कहा कि गुरुवार आधी रात से 60 से अधिक देशों और यूरोपीय संघ से आने उत्पादों पर 10 प्रतिशत या उससे अधिक टैरिफ लगेगा.

टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff ROW: अमेरिका के टैरिफ से भारत पर क्या पड़ेगा असर, जानें किन सेक्टर्स पर कितना पड़ेगा असर

इन देशों के ऊपर भी लगेगा टैरिफ
अमेरिका ने यूरोपीय संघ, दक्षिण कोरिया और जापान के सामानों पर 15 फीसद, जबकि ताइवान, वियतनाम और बांग्लादेश से आयात होने वाले सामान पर 20 फीसद टैरिफ लगेगा. ट्रंप को उम्मीद है कि ईयू, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देश अमेरिका में अरबों डॉलर का इनवेस्टमेंट करेंगे.

अमेरिका के एक व्यापार संघ ने ट्रंप को चेतावनी दी
भारतीय सामान पर लगने वाले टैरिफ का असर अमेरिकी घरों की रसोईयों पर भी पड़ेगा. अमेरिका में भारत से जाने वाले मसाले भी टैरिफ की वजह से महंगे हो जाएंगे, जिससे उनके खाने की लागत बढ़ जाएगी. अमेरिका के एक व्यापार संघ ने चेतावनी देकर कहा था कि घरों की रसोइयों, रेस्टोरेंट और बड़े निर्माताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला मसाला भारत से आता है. ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिससे सभी चीजें महंगी हो जाएंगी. अमेरिका के कृषि विभाग की मानें तो पिछले साल अमेरिका ने भारत से 41 करोड़ डॉलर से अधिक के मसाले खरीदे थे.

टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ट्रंप का नाम लिए बिना पीएम मोदी का टैरिफ पर जवाब, कहा- किसानों के हित से नहीं करेगा समझौता

मुझे बड़ी कीमत चुकानी होगी और मैं तैयार हूं
एक दिन पहले, पीएम मोदी ने कहा था कि हमारे लिए हमारे किसानों का हित सबसे पहले हैं. मैं अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों भाई-बहनों के साथ कभी भी समझौता नहीं करूंगा. पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे पता है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से एक बड़ी कीमत चुकानी होगी और मैं इसके लिए रेडी हूं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com