रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मध्य प्रदेश के रायसेन में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ तीखा हमला बोला है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की, इसके साथ भारत की रक्षा क्षमता, आर्थिक प्रगति और आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. राजनाथ सिंह के अनुसार, कुछ लोग हैं जो भारत के तेज विकास से बिल्कुल खुश नहीं है.
राजनाथ सिंह ने कहा, वे सोचते हैं ‘सबके बॉस तो हम हैं, भारत इतनी तेजी से किसी तरह से बढ़ रहा है?’. उनकी कोशिश है कि भारत में बनी चीजें महंगी हो जाएं ताकि विश्व उन्हें न खरीदे. लेकिन मैं पूरे आत्मविश्वास से कहना चाहूंगा कि अब दुनिया की कोई ताकत भारत को बड़ी शक्ति बनने से नहीं रोक सकती है.’ रक्षा मंत्री ने रक्षा उत्पादन में भारत की उपलब्धियों का जिक्र किया. देश अब 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है. इसके साथ आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
धर्म पूछकर लोगों को गोली मार दी
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोली मार दी. भारतीय रक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया. आतंकियों ने सोचा था कि भारत कोई कार्रवाई नहीं करेगा, लेकिन पीएम मोदी की अगुवाई में हमने ये ठाना कि कड़ी कार्रवाई करेंगे. आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगो की हत्या की. हमने धर्म नहीं पूछा, बल्कि कर्म देखकर जवाब दिया.’
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों को चेतावनी दी
उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे भगवान हनुमान ने लंका में उन लोगों को ही मारा जिन्होंने अपराध किया. वैसे ही भारत ने भी आतंकियों को उनके कर्म के अनुसार सजा दी. ‘जिन मोहिं मारा, तिन मैं मारे,’ का हवाला देते हुए उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों को चेतावनी दी कि भारत उकसावे पर चुप नहीं बैठेगा. रायसेन में रेल कोच फैक्ट्री ‘ब्रह्मा’ के शिलान्यास कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि आने वाले वक्त में मध्य प्रदेश को ‘मॉडर्न प्रदेश’ के नाम से जाना जाएगा और यह नया औद्योगिक केंद्र नई ऊंचाइयों को छुएगा.