रांची में सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले, ‘चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर कर रहे वोटों की हेरफेर’

रांची : समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर हेराफेरी का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) योजना को एक साल पहले लागू किया जा सकता था, लेकिन इसे चुनावों के पहले इसलिए लाया गया ताकि वोटों में बड़े पैमाने पर हेरफेर किया जा सके।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव झारखंड आंदोलन के पुरोधा दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने मंगलवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत नेमरा गांव पहुंचे। इसके पहले उन्होंने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों के जवाब दिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि आज चुनाव आयोग राहुल गांधी से हलफनामा मांग रहा है, जबकि समाजवादी पार्टी ने लगभग दो साल पहले वोटर लिस्ट से हटाए गए 18 हजार वोटरों की जानकारी हलफनामे के साथ दी थी। उस मामले में अभी तक किसी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह मतदाताओं का हक छीनने की कोशिश कर रही है। उन्होंने शिबू सोरेन को आदिवासी, दलित, शोषित और वंचित समुदायों का सच्चा हितैषी बताया।

उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का संघर्ष और आदर्श सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। वे युग-युग तक एक प्रभावशाली जननेता के रूप में याद किए जाएंगे, जिन्होंने समाज को नई दिशा दी। शिबू सोरेन ने संघर्ष की जो विरासत छोड़ी है, उसे हेमंत सोरेन आगे बढ़ाएंगे, यही उम्मीद है।

अखिलेश यादव ने नेमरा गांव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी मां रूपी सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक बसंत सोरेन सहित अन्य परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरे झारखंड के लोग उनके साथ हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com