PM Modi US Visit: अगले महीने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं पीएम मोदी, सितंबर में करेंगे अमेरिका का दौरा

PM Modi US Visit: अमेरिका से टैरिफ टेंशन के बीच पीएम मोदी अगले महीने अमेरिका का दौरा कर सकते हैं. जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात कर सकते हैं. दरअसल, पीएम मोदी न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं. इस बैठक का आयोजन 23 से 27 सितंबर के बीच होना है. वहीं यूएनजीए के अंतिम दिन की कार्यवाही 29 सितंबर को होगी. इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की भी मुलाकात हो सकती है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

द्विपक्षीय बैठकों में भाग ले सकते हैं पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक कर सकते हैं. हालांकि अभी तक दोनों पक्षों की ओर से इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. माना जा रहा है कि अगर पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात होती है तो दोनों देशों के बीच व्यापार मुद्दों को सुलझाने के साथ टैरिफ को लेकर भी सामान्य समझौते करने की कोशिश हो सकती है. इसके साथ ही पीएम मोदी के दौरे से दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर भी सहमति बनने की संभावना है.

जानें क्यों अहम है पीएम मोदी का ये अमेरिका दौरा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये अमेरिका दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब अमेरिका ने भारतीय उत्पादों के आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. जिसमें से 25 फीसदी टैरिफ लागू हो चुका है. जबकि बाकी 25 प्रतिशत टैरिफ अभी लागू होना बाकी है. जिसे अगले महीने लागू किया जाएगा. ट्रंप के इस टैरिफ का भारत ने विरोध किया है साथ ही इसे अनुचित और तर्कहीन बताया है. ट्रंप के टैरिफ के बाद पीएम मोदी ने भी साफ किया कि वे किसी भी डील के लिए अपने किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे. पीएम मोदी ने पिछले दिनों यहां तक कह दिया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से इसके लिए जो कीमत चुकानी होगी वो चुकाएंगे. मगर किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे.

UNGA को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी इसी साल फरवरी में भी अमेरिका के दौरे पर गए थे. अब पीएम मोदी सितंबर में अमेरिका की यात्रा करेंगे. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक स्लॉट के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से संपर्क किया गया है. जिसके लिए 26 सितंबर की सुबह का समय निर्धारित किया गया है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 23 सितंबर को यूएनजीए में अपने संबोधन देंगे. हालांकि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर अभी आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com