Birthday Special: सिनेमा में कई ऐसे सितारे हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ फिल्मों की तरह रही है. ऐसे में हम भी आपको आज इस खबर में इंडस्ट्री की एक ऐसी ही मशहूर अदाकारा के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी प्रोफेशनल लाइफ तो सुर्खियों में रही ही, साथ ही पर्सनल लाइफ ने भी खूब चर्चा बटोरी. तो चलिए फिर आपको बताते हैं आखिर कौन है वो एक्ट्रेस?
कौन है वो एक्ट्रेस?
13 अगस्त 1963 को जन्मी श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार माना जाता है. जी हां, अपने चार दशकों के फिल्मी करियर में उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों में शानदार अभिनय कर दर्शकों के दिलों पर राज किया. जहां उनकी प्रोफेशनल लाइफ बेहद सफल रही, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही है.
मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ा नाम
श्रीदेवी का नाम एक समय बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती से भी जुड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गई थीं कि उन्होंने साल 1985 में गुपचुप शादी भी कर ली थी. हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और साल 1988 में वो दोनों अलग हो गए.
बताया जाता है कि उस समय मिथुन पहले से शादीशुदा थे. उन्होंने साल 1979 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की थी. जब योगिता को मिथुन और श्रीदेवी के रिश्ते की भनक लगी, तो उन्होंने अपने पति का साथ नहीं छोड़ा. इसी वजह से श्रीदेवी ने ये रिश्ता खत्म कर दिया. हालांकि, मिथुन और श्रीदेवी ने ‘वक्त की आवाज’, ‘वतन के रखवाले’ जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया.
बोनी कपूर से मुलाकात और दूसरी सीक्रेट शादी
वहीं मिथुन से अलग होने के बाद श्रीदेवी की जिंदगी में फिल्ममेकर बोनी कपूर की एंट्री हुई. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के सेट पर हुई थी. उस समय बोनी कपूर भी शादीशुदा थे. उन्होंने पहले मोना कपूर से शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे- अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं.
श्रीदेवी के जीवन में आने के बाद बोनी और मोना की शादीशुदा जिंदगी में दरार आ गई. मोना ने बाद में दोनों के रास्ते से हटने का फैसला किया.
श्रीदेवी और बोनी कपूर ने जून 1996 में सीक्रेट तरीके से शादी की थी. इस शादी को कुछ महीनों तक उन्होंने सार्वजनिक नहीं किया और जनवरी 1997 में इसे सबके सामने स्वीकार किया. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुईं- जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर, जो अब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं.
श्रीदेवी की विरासत
वहीं श्रीदेवी ने न सिर्फ एक उम्दा अदाकारा के रूप में खुद को स्थापित किया, बल्कि निजी संघर्षों और विवादों के बावजूद अपने करियर और परिवार दोनों को संतुलित रखा. 2018 में उनके असामयिक निधन ने फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचाया, लेकिन उनकी यादें और फिल्में आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal