लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभर से आए पंचायत प्रतिनिधि होंगे विशेष अतिथि

नई दिल्ली : इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले पर देशभर से आए 210 पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष अतिथि बनाया जाएगा। ये सभी प्रतिनिधि अपने परिवार और नोडल अधिकारियों के साथ दिल्ली पहुंचेंगे, जिनकी कुल संख्या 425 होगी। यह पहल ग्रामीण भारत में काम कर रहे जनप्रतिनिधियों के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से की गई है।

इन विशेष अतिथियों के सम्मान में 14 अगस्त को एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायती राजमंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इस साल कार्यक्रम का विषय “आत्मनिर्भर पंचायत, विकसित भारत की पहचान” रखा गया है। यह विषय ‘आत्मनिर्भर पंचायतें भारत के विकास में एक मजबूत आधार स्तंभ’ को दर्शाने लिए चुना गया। इस अवसर पर एआई तकनीक से तैयार ‘सभासार’ नामक एप्लिकेशन का शुभारंभ भी किया जाएगा। इसके साथ ही ‘ग्रामोदय संकल्प पत्रिका’ के 16वें अंक का विमोचन भी किया जाएगा।

विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित पंचायत प्रतिनिधियों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। इन महिलाओं ने अपने क्षेत्रों में बेहतर बुनियादी ढांचे, सार्वजनिक सेवाओं और समावेशी विकास की दिशा में उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मिशन इंद्रधनुष जैसी योजनाओं को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com