War 2: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पहली बार बड़े पर्दे पर ऋतिक और एनटीआर साथ नजर आ रहे हैं, वहीं इनके साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी पहली बार दिख रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन बंपर कमाई करेगी. रिपोर्ट्स भी सामने आने लगे हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि पहले दिन फिल्म की कमाई कितने करोड़ हो सकती है. चलिए जानते हैं.
‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट?
ऋतिक रोशन और एनटीआर की एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ का जब से ट्रेलर आया था, तब से ही फैंस इसका इंतजार कर रहे थे. ऐसे में फिल्म की तगड़ी एडवांस बुकिंग देखने को मिली. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म को हिंदी 2 डी और तेलुगु 2 डी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स मिला है. हिंदी में वॉर ने करीब 3 लाख से ज्यादा टिकटों की प्री सेल की वहीं, तमिल मनें 9 हजार से ज्यादा और तेलुगु में 3 लाख 35 हजार के करीब एडवांस बुकिंग हुई है. ऐसे में देखा जाए तो ‘वॉर 2’ ने एडवांस बुकिंग में बिना ब्लॉक सीटों के 20.57 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, ब्लॉक सीटों के साथ इसका कलेक्शन 32.21 करोड़ रुपये है.
पहले दिन छाप सकती है इतने नोट?
एडवांस बुकिंग में जिस तरह से वॉर 2 को लोगों ने पसंद किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन काफी अच्छा कलेक्शन कर सकती हैं.ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल का भी ‘वॉर 2’ पर रिएक्शन सामने आया है. उनका कहना है कि वॉर 2 हिंदी, तमिल और तेलुगु को मिलाकर पहले दिन पूरे भारत में 50 से 55 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती हैं. वहीं, वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 90 से 100 करोड़ तक जा सकता है. इसके अलावा इंडस्ट्री एनालिस्ट का अनुमान है कि वॉर 2 पहले दिन भारत में 60 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती हैं.