War 2-Coolie X Review: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की एक्शन मूवी ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को टक्कर देने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की ‘कुली’ भी 14 अगस्त को ही थिएटर्स पर रिलीज हुई है. ऐसे में दोनों फिल्मों के भी काटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं. फिल्म देखकर लोगों ने भी तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. चलिए जानते हैं, ऋतिक या फिर रजनीकांत किसने लोगों का दिल जीता है.
लोगों को कैसी लगी वॉर 2?
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है. दोनो को पहली बार बिग स्क्रीन पर देख लोग झूमने लगे. कुछ तो थिएटर में ही डांस करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘मूवी एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर है. जासूसी यूनिर्वस की ये अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म है. वहीं ये थिएटर्स में लंबे समय तक चल सकती है. जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की एंट्री कमाल की थी.’ वहीं, कुछ लोगों को फिल्म ने निराश भी किया है. एक यूजर ने लिखा- ‘वॉर 2 बेहद बेकार फिल्म है. बस तेज म्यूजिक और स्लो मोशन एंट्रीज पर ही फोकस किया गया है. जूनियर एनटीआर ठीक-ठाक लगे हैं, ऋतिक रोशन की एक्टिंग फीकी रही.’
रजनीकांत ने जीता दिल
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे और उनकी फिल्म देख लोग क्रेजी हो गए है. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- ‘कुली द पावर हाउस, रजनीकांत की शानदार एंट्री ने कमाल ही कर दिया. नागार्जुन अक्किनेनी भी काफी शानदार लगे हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पहला भाग काफी एनर्जेटिक लगा, नागार्जुन काफी स्टाइलिश लगे हैं. वहीं श्रुति हासन ने भी बेहतरीन एक्टिंग की है.
मूवी देखकर काफी मजा आया.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘पहला भाग अच्छा है. सुपरस्टार रजनीकांत की स्क्रीन प्रेजेंस ने दिल जीत लिया.’ कुल मिलाकर देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों को मिला जुला रिस्पॉस मिल रहा है. अब देखना हो कि पहले दिन के कलेक्शन में कौन बाजी मारता है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal