किश्तवाड़ आपदा : कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने जताई संवेदना

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस आपदा में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, किश्तवाड़ आपदा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने संवेदना जताई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की भयानक त्रासदी में कई लोगों की जान जाने से अत्यंत दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और मैं उनमें से प्रत्येक के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों और उन लोगों के साथ हैं, जो अपने लापता परिवार के सदस्यों की तलाश कर रहे हैं। मैं अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि बेहतर राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए एनडीआरएफ और सशस्त्र बलों की और टीमें लगाई जाएं। इस विकट परिस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोगों की हर संभव सहायता करनी चाहिए।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आई तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कईयों के लापता होने की खबर बेहद दुखद है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द मिलने की आशा करता हूं। प्रशासन से आग्रह है कि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाएं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करें।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर लिखा, किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर में आई भीषण तबाही में बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु और बहुत से लोगों के लापता होने का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने एवं लापता लोगों की कुशलता की कामना करती हूं। कांग्रेस के साथियों से अपील है कि पीड़ितों और प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करें।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर लिखा, किश्तवाड़ के पड्डर से बेहद दुखद खबर आ रही है, जहां भीषण बादल फटने से कई लोगों की जान चली गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना। ईश्वर इस कठिन समय में प्रभावित लोगों को शक्ति और संबल प्रदान करें।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किश्तवाड़ आपदा पर दुख जताते हुए लिखा, जम्मू-कश्मीर में हुआ ये हादसा बेहद दुखद है। इस हादसे में प्रभावित सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर सभी को सुरक्षित और कुशल रखें। जम्मू-कश्मीर में मौजूद आम आदमी पार्टी के सभी साथियों से अपील है कि इस मुश्किल समय में प्रशासन के साथ मिलकर काम करें और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करें।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com