Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली आए दिन चर्चाओं में रहते हैं. जब वह क्रिकेट के मैदान पर होते हैं तब भी, और जब क्रिकेट से दूर होते हैं, तब भी वह सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहते हैं. इसका कारण उनकी लोकप्रियता व बड़ी फैन फॉलोइंग है.
36 वर्षीय क्रिकेटर इस समय लंदन में हैं. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. जिसमें विराट लंदन की सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. हालांकि वह अकेले नहीं हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मौजूद हैं.
विराट-अनुष्का का वीडियो वायरल
बीते रविवार, 17 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ. जिसमें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं. दोनों लंदन की सड़कों पर दिख रहे हैं. विराट और अनुष्का दोनों का लुक काफी कैजुअल है. स्टार बल्लेबाज शॉर्ट्स और फुल स्लीव टी-शर्ट पहने नजर आए. उनके एक हाथ में छाता व दूसरे हाथ में पानी की बॉटल थी.
वहीं अनुष्का शर्मा ने सफेद शर्ट व फॉर्मल ब्लैक पैंट के साथ चप्पल पहनी हुई थी. दोनों सड़क पर चल रहे थे. इसी दौरान दो विदेशी प्रशंसकों के साथ इनकी बातचीत भी हुई. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने काफी देर तक फैंस से गुफ्तगू की. कोहली इस बातचीत में कई बार ठहाके लगाकर हंसते हुए दिखाई दिए.
लंदन में ही बसने की है तैयारी?
बता दें कि ये सेलिब्रिटी कपल लंदन में ही रहते हैं. अपने बच्चों को फेम व ग्लैमर के चकाचौंध से दूर एक सामान्य जीवन देने के लिए दोनों ने यह कदम उठाया. इन्हें लेकर ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थी कि वे स्थायी रूप से लंदन में बसने की तैयारी में हैं.
गौरतलब है कि विराट कोहली वर्तमान में भारत के सबसे बड़े क्रिकेटर हैं. ऐसे में वह जहां भी जाते हैं, उनके आगे-पीछे लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. साथ ही वह हमेशा कैमरे की नजर में होते हैं. उन्होंने अब तक अपने दोनों बच्चों को मीडिया से दूर रखा है.