दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल हुए हैं. मीटिंग में भाजपा सहित एनडीए के सभी सांसद (राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों के सदस्य) मीटिंग में मौजूद हैं. बैठक दिल्ली के पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग (PLB) के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में हो रही है.
उपराष्ट्रपति कैंडिडेट का सम्मान
उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर सकते हैं. बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का स्वागत भी किया गया है. बता दें, 17 अगस्त को भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद राधाकृष्णन का नाम उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया था. राधाकृष्णन एक दिन बाद यानी 20 अगस्त को सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उम्मीद है कि इस दौरान, 20 प्रस्तावकों और 20 समर्थकों सहित करीब 160 सदस्य मौजूद रह सकते हैं. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होंगे.
21 जुलाई को धनखड़ ने दिया था इस्तीफा
21 जुलाई को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य को बताया था. धनखड़ के इस्तीफे के बाद, चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की घोषणा की थी.
मॉनसून सत्र के बाद दूसरी बार एनडीए बैठक
21 जुलाई से मानसून सत्र चल रहा है, जो 21 अगस्त तक जारी रहेगा. मानसून सत्र में एनडीए की ये दूसरी बैठक है. इससे पहले पांच अगस्त को एनडीए सासंदों की बैठक हुई थी. इस बैठक में एनडीए सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया था. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी हार पहनाया था. बैठक में हर-हर महादेव और भारत माता की जय के नारे लगाए थे.