Thama Teaser: खूनी प्रेम कहानी लेकर आ रहे आयुष्मान-रश्मिका, मैडॉक की अगली फिल्म ‘थामा’ का टीजर आउट

Thama Teaser: मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्में चर्चा में रही है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री, स्त्री 2, वरुण धवन की भेड़िया और मुंजा भी इस यूनिवर्स का हिस्सा है. इन सभी फिल्मों को दर्शकों का भरपुर प्यार मिला है और ये फिल्में सिनेमाघरों में भी जबर्दस्त हिट रही हैं. वहीं, अब इस यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

खूनी प्रेम कहानी है थामा?

मैडॉक फिल्म्स ने अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ का टीजर जारी कर दिया है. टीजर की शुरुआत में आयुष्मान खुराना और रश्मिका को जंगल में दिखाया गया है. सवाल सुनाई देता है, ‘रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक’ जवाब मिलता है, ‘100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं’. इसके बाद जंगल में जानवरों के साथ आयुष्मान लड़ाई करते दिखें. दोनों की प्रेम कहानी में इस बार खूनी खेल देखने को मिलने वाला है. फिल्म में विलेन के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आ रहे हैं, जिनका लुक काफी इंप्रेसिव है. वहीं परेश रावल भी इस फिल्म का हिस्सा है.

 

इस हसीना का होगा आइटम नंबर
मैडॉक की लगभग हर एक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स फिल्म में एक आइटम नंबर भी देखने को मिलता है. पिछली बार स्त्री 2 में जहां तमन्ना भाटिया ने ‘आज की रात’ गाने से लोगों का दिल जीता था. वहीं, थामा में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के डांस की झलक देखने को मिली है. इसका मतलब ये कि हसीना अपने आइटम नंबर से तहलका मचाने वाली हैं. इसके अलावा ‘पंचायत’ सीरीज के प्रहलाद चा यानी एक्टर फैसल मलिक भी टीजर में नजर आ रहे हैं. फिल्म थामा कि बात करें तो इसका दूसरा पार्ट भी बनेगा. फिलहाल पहला भाग इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com