आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला

Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर तेजस्वी यादव द्वारा पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर की गई है. गढ़चिरौली पुलिस ने स्थानीय बीजेपी विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत पर तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इन धाराओं में दर्ज किया गया आरजेडी नेता के खिलाफ मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गढ़चिरौली पुलिस ने तेजस्वी यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 356 (मानहानि), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 353 (सार्वजनिक शरारत का कारण बनने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया है.

पीएम मोदी को लेकर तेजस्वी ने पोस्ट में कही थी ये बात
बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुक्रवार को एक कार्टून शेयर किया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया रैली को “बयानबाजी की दुकान” बताया गया था. तेजस्वी ने रैली से पहले एक्स पर शेयर किए गए इस पोस्ट में पीएम मोदी को एक दुकानदार के रूप में दिखाया गया था. व्यंग्यात्मक दुकान के साइनबोर्ड पर लिखा था, “बयानबाजी की मशहूर दुकान”. साथ ही, तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार में एनडीए के 20 सालों के साथ-साथ अपने 11 साल के शासन का भी हिसाब मांगा था.

तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आज गया में झूठ और जुमलेबाज़ी की दुकान सजेगी! प्रधानमंत्री जी, गया में आप आज बेज़ुबान ज़बान से झूठ और जुमलेबाज़ी का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह आपके झूठ और जुमलेबाज़ी के इन विशाल पहाड़ों को ढहा देगी. अपने 11 साल और एनडीए सरकार के 20 साल के शासन का हिसाब दीजिए.”

PM मोदी ने बिहार में राजद और कांग्रेस पर साधा निशाना
बता दें कि पीएम मोदी बीते दिन यानी शुक्रवार को बिहार में थे. जहां गयाजी मे पीएम मोदी ने बिहार के प्रवासियों के खिलाफ एक कांग्रेसी मुख्यमंत्री की पुरानी टिप्पणी का मामला उठाया. साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर राज्य के लोगों के प्रति तिरस्कार का भाव रखने और उन्हें केवल “वोट बैंक” समझने का आरोप लगाया.

बोधगया में एक रैली में आरजेडी और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “उनके लिए, बिहार के लोग केवल एक वोट बैंक हैं; उन्हें गरीबों के संघर्षों की कोई चिंता नहीं है. आपको याद होगा कि कैसे एक कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने एक मंच से कहा था कि बिहारियों को उनके राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. बिहार के लोगों के प्रति कांग्रेस की नफरत ऐसी ही है. हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि बिहार के बेटे-बेटियों को यहीं रोजगार मिले और वे सम्मान का जीवन जी सकें.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com