पीएम मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पड़ी पर भूपेंद्र चौधरी ने जताई कड़ी आपत्ति

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने दरभंगा में कांग्रेस व राजद की सभा में प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा के प्रयोग की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे कांग्रेस की ओछी राजनीति, राजनैतिक मूल्यों का पतन और देश के 140 करोड़ लोगों का अपमान बताया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की बिहार यात्रा के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनकी माता जी के संबंध में प्रयोग की गई अभद्र भाषा के मूल में राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा देश की संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को तू कहकर संबोधित करना शिष्टाचार और राजनैतिक मर्यादा की घोर अवहेलना है। भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में संवाद और असहमति का होना स्वभाविक है परन्तु इस तरह की भाषा का प्रयोग आदर्श लोकतांत्रिक परम्पराओं का अनादर है। उन्होंने कहा कि आज स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि भाषा की मर्यादा तार-तार हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 140 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं और यह अमर्यादित भाषा देशवासियों का अपमान है। उन्होंने कहा कि मेरा देश अहंकार और अमर्यादित भाषा को स्वीकार नही करता है। देश की जनता इस अहंकारी भाषा का जवाब कांग्रेस को देगी।

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की राजनीति तुष्टीकरण से गाली- गलौज और अपमान तक पहुंच गई है। यही महागठबंधन और इंडी अलायंस का असली चरित्र है और यही उनकी राजनैतिक ट्रेनिंग है। कांग्रेस के पास कोई सकारात्मक ऐंजेंडा नही है और यही कारण है कि भाषा की मर्यादा तोड़कर लगातार प्रधानमंत्री और देश की जनता का अपमान कर रहे है। प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह से गंदी भाषा का प्रयोग किया गया उसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस आज तथाकथित नकली गांधी परिवार की पार्टी है। जिसमें अहंकार कूट-कूटकर भरा हुआ है। उन्हें ऐसा लगता है भारत में सत्ता बने रहने का उनका अधिकार है और जब उन्हें राजनैतिक सत्ता नही मिलती है तो वे लोकतांत्रिक रूप से चुने हुए नेताओं से गद्दी छोड़ने की मांग करते हैं और उनके लिए अपमानित भाषा का प्रयोग करते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com