बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की शादी को जल्द ही एक साल पूरा होने वाला है. आपको बता दें विरूष्का ने साल 2017 में 11 दिसंबर को शादी की थी. शादी के बाद से ही दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच अच्छे से बैलेंस बनाए हुए हैं.हर बड़े और खास अवसर पर इस कपल को साथ समय बिताते हुए देखा गया है.
अब जब बात शादी की पहली सालगिरह की हो तो इस मौके पर खास सेलिब्रेशन होना तो बनता ही है और हाल ही ऐसा सुनने में आया है की अनुष्का और विराट की पहली सालगिरह खास होने वाली है. आपको बता दें कि इन दिनों अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म जीरो के प्रमोशन में बिजी हैं. सूत्रों की माने तो अनुष्का जीरो के प्रमोशन से कुछ समय निकालकर अपने पति विराट के साथ वक्त बिताएंगी. जानकारी के मुताबिक विरूष्का शादी की पहली सालगिरह पर ऑस्ट्रेलिया में सेलिब्रेशन करने वाले हैं.
जी हाँ… अनुष्का ने इस ट्रिप को काफी समय पहले ही प्लान कर लिया था लेकिन इस बात को रिवील अब किया गया है. आपको बता दें इन दिनों विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में ही हैं और वो अपनी मैरिज एनिवर्सरी तक भी वहीं होंगे. सेलिब्रेशन के बाद अनुष्का वापिस भारत लौट आएंगी लेकिन विराट वहीं रहेंगे. दरअसल 6 दिसंबर से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा जो की जनवरी तक चलेगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal