Monsoon Update: जम्मू-कश्मीर से लेकर तेलंगाना तक कैसा है मौसम का हाल, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

देश भर में मानसून ने कहर बरपा रखा है. मॉनसून की मार देश के कई राज्य झेल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, देश भर में मॉनसून एकदम एक्टिव है. देश के कई इलाकों में मानसून ने कहर बरपा रखा है. देश के विभिन्न राज्यों से बाढ़, बारिश और लैंडस्लाइड में लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं.

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है. जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी और डोडा क्लाउड बर्स्ट में अब तक कुल 41 लोगों की मौत हो गई है. उत्तर भारत की नदियां लगातार उफान पर हैं.

उत्तर प्रदेश में गंगा-यमुना का कहर
उत्तर प्रदेश की दो बड़ी नदियां गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंचने के बाद कम होने लगा है. तटीय इलाकों में इसका असर दिखाई दे रहा है. बाढ़ से प्रदेश के गांव के 142 मजरे और शहर के 36 इलाके डूब गए हैं. प्रदेश की 76 सड़कें और लगभग 24 गलियां पानी में समा गईं हैं.

बाढ़ से डेढ़ लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. इस साल ही अब तक तीन बार गंगा में बाढ़ आ चुकी है, जिस वजह से गंगा किनारे के सभी घाटों का आपस में संपर्क टूट गया है. मोहल्लों तक में पानी घुस गया है, जिस वजह से लोगों को रिलीफ कैंप में शरण लेनी पड़ी.

दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती गंगा सेवा निधि की छत पर हो रही
काशी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती भी सेवा निधि की छत पर हो रही है. मणिकर्णिका घाट की गलियों में पानी बह रहा है. सीढ़ियों के डूबने से मणिकर्णिका और हरीशचंद्र घाट पर शवदाह लोगों को छतों पर करना पड़ा रहा है.

राजस्थान में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी
राजस्थान में बारिश का दौरा गुरुवार को भी जारी रहा. उदयपुुर, करौली, झालावाड़, प्रतापगढ़, अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, भरतपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और जयपुर में हल्की से माध्यम बारिश हुई है. उदयपुर के सलूंबर में एक टीचर बाइक सहित नदी के तेज बहाव में बह गया. युवक की तलाश जारी है. भीलवाड़ा में बड़लियावास में नहाने गई दो लड़कियां पानी में डूब गईं हैं. इनमें से एक शव को आपदा प्रबंधन दल ने निकाल लिया है.

तेलंगाना में बाढ़ से हाहाकार
पहाड़ी राज्यों से लेकर राजस्थान और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेलंगाना के दो जिले कामारेड्डी और मेदक में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश ने पिछले 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नेशनल हाइवे 44 तीन जगह से धंस गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com