RCB: 4 जून, 2025 को आरसीबी की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सेलिब्रेशन मातम में बदल गया था. बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी. जिसमें 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. वहीं 33 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस घटना के करीब तीन महीने बाद इस फ्रेंचाइजी ने बड़ा ऐलान किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से मृतकों के परिवार को 25 लाख रुपये मिलने वाले हैं.
आरसीबी की ओर से बड़ा ऐलान
बेंगलुरु भगदड़ के बाद आरसीबी मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई थी. वहीं कर्नाटक सरकार ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऊपर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. इस मामले में आरसीबी के मार्केटिंग हेड को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.
इस त्रासदी के बाद फ्रेंचाइजी ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. वहीं करीब तीन महीने बाद आरसीबी केयर्स फंड की तरफ से उन्हें 25 लाख रुपये दिए जाएंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ये बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दुख भी व्यक्त किया.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
आरसीबी ने शनिवार, 30 अगस्त को सुबह 10 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा किया. इसमें उन्होंने लिखा,
“4 जून, 2025 को हमारा दिल टूट गया. हमने आरसीबी परिवार के ग्यारह सदस्यों को खो दिया. वे हमारा हिस्सा थे. हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम को अद्वितीय बनाने वाली चीज़ों का हिस्सा. उनकी अनुपस्थिति हम सभी की यादों में गूंजती रहेगी. कोई भी सहयोग उनके द्वारा छोड़ी गई जगह को कभी नहीं भर सकता. लेकिन पहले कदम के रूप में, और गहरे सम्मान के साथ, आरसीबी ने उनके परिवारों को ₹25-25 लाख की राशि दी है”.
“सिर्फ़ आर्थिक मदद के तौर पर नहीं, बल्कि करुणा, एकता और निरंतर देखभाल के वादे के तौर पर. यह आरसीबी केयर्स की शुरुआत भी है. सार्थक कार्रवाई के लिए एक दीर्घकालिक प्रतिबद्धता जो उनकी स्मृति का सम्मान करके शुरू होती है. आगे बढ़ने वाला हर कदम इस बात को दर्शाएगा कि प्रशंसक क्या महसूस करते हैं, क्या उम्मीद करते हैं और क्या हक़दार हैं”.