दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के तहत बीते 29 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. इस मैच में वेस्ट दिल्ली विजयी रही. उन्होंने साउथ दिल्ली को 7 विकेटों से हरा दिया. मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था.
जहां दोनों टीमों की ओर से जमकर रन बरसे. साथ ही दो खिलाड़ियों के बीच लड़ाई भी देखने को मिली. वेस्ट दिल्ली के नितीश राणा की साउथ दिल्ली के दिग्वेश सिंह राठी से भिड़ंत हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
नितीश राणा और राठी के बीच लड़ाई
नितीश राणा और दिग्वेश सिंह राठी खेल के साथ-साथ तुनकमिजाज होने के लिए जाने जाते हैं. ये दोनों मैदान पर कई बार विपक्षी खिलाड़ियों के साथ भिड़ते हुए नजर आ चुके हैं. वहीं दिल्ली प्रीमियर लीग में बीते दिन इनकी आपस में टक्कर हो गई. राणा और राठी ने एक दूसरे को जमकर गाली दी. मामला हाथापाई तक जाता हुआ नजर आ रहा था. मगर अंपायर और साउध दिल्ली के खिलाड़ियों ने आकर बीच बचाव किया.
कुछ इस प्रकार था पूरा घटनाक्रम
एक ओवर के दौरान नितीश राणा और दिग्वेश राठी आमने-सामने थे. नितीश क्रीज पर थे. वहीं राठी के हाथ में गेंद थी. एक गेंद फेंकने के दौरान दिग्वेश रुक गए. उन्होंने जैसे ही देखा कि बल्लेबाज शॉट लेने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपना इरादा बदल लिया. अगली बॉल पर जैसे ही वह बॉल फेंकने वाले थे, वेस्ट दिल्ली के बैटर क्रीज से हट गए. इसपर दिग्वेश ने नितीश को कुछ कहा. बदले में राणा ने भी जवाबी हमला किया.
अगली बॉल पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रिवर्स में शानदार चौका लगाया. जिसके बाद उन्होंने अपने बल्ले पर हस्ताक्षर करने जैसी भाव भंगिमा बनाई. बता दें कि यह दिग्वेश राठी का यह सिग्नेचर स्टाइल है. विकेट लेने के बाद वह कुछ इसी अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. जब नितीश राणा ने ऐसा किया, तब वह नाखुश थे. उन्होंने वेस्ट दिल्ली के खिलाड़ी को कुछ कहा. इसपर नितीश राणा कुछ कहते उनके पास गए.
वह काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. वह अपने हाथ से कुछ इशारा भी कर रहे थे. इतने में अंपायर और साउथ दिल्ली के खिलाड़ियों ने आकर दोनों को अलग किया.