सीएम योगी ने गाजीपुर में किया बाढ़ का हवाई सर्वे, दिए दिशा निर्देश

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी प्रवास के बाद गाजीपुर जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राहत बचाव के कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने हेलीकॉप्टर से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत जिला एवं मंडल स्तर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रशासनिक अमला सतत निगरानी में रहे, शरणालयों में रहने वाले लोगों को भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है और आपदा की इस घड़ी में किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। सीएम योगी ने मवेशियों के चारे, पीने के पानी की शुद्धता और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही उन्होंने बाढ़ग्रस्त गांवों में दवाओं, एंटी स्नेक वेनम और एंटी रेबीज टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्यों को और तेज करने तथा बाढ़ पीड़ितों को तुरंत सहायता पहुंचाने पर जोर दिया।

ज्ञात हो गाजीपुर इन दिनों बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है। कई इलाकों में बाढ़ आने से किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं। कई संपर्क मार्गों में पानी भर गया है। जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है और बाढ़ से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है। गहमर बाईपास के इलाके में पानी भर जाने के कारण संपर्क मार्ग बाधित है। नाव लोगों का सहारा बनी है।

इसी तरह जमानियां तहसील में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को बीमारियों से बचाव के उपाय बताते हुए गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया। आज सुबह से जलस्तर स्थिर होने के बाद लोगों को आने वाले दिनों में पानी घटने की उम्मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com