टैरिफ वार के बीच अमेरिका को राजनाथ का सीधा संदेश, जानें क्या कहा?

केंद्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर टैरिफ वार के बीच अमेरिका को सीधा संदेश दिया है. दरअसल एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा है कि अमेरिका का नाम न लेते हुए कहा कि भारत किसी को भी अपना शत्रु नहीं मानता है. उन्होंने दुनिया युद्ध जैसे हालातों से गुजर रही है. कहीं सच में जंग हो रही है तो कहीं जंग जैसे हालात बने हुए हैं. उन्होंने कहा कोई भी स्थायी दुश्मन या दोस्त नहीं होता है. बल्कि अपने हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए जाते हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैश्विक स्तर पर हो रही राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल पर भारत का साफ और आत्मविश्वास से भरा दृष्टिकोण भी रखा. उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं ट्रेड वॉर और टैरिफ संघर्ष देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने इशारों में अमेरिका को भी संदेश दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत किसी के दबाव में आना वाला नहीं है. ये नया भारत है और ये अपना भला और बुरा दोनों अच्छे से जानता है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दिखाया पराक्रम
रक्षा मंत्री ने हाल ही में भारतीय सेनाओं की ओर से अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय सेना ने सैन्य शक्ति और तैयारियों से इस मिशन को अंजाम दिया है उसे पूरी दुनिया ने देखा है. पाकिस्तान में बैठे आतंकियों की कमर तोड़ने वाले इस ऑपरेशन ने साबित कर दिया है कि भारत न तो किसी के आगे झुका है और न कभी झुकेगा. बल्कि हमारी ओर आंख उठाकर देखने वाले को मिट्टी में मिला देगा.

‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर
डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में किसी भी राष्ट्र की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था की रीढ़ उसकी आत्मनिर्भरता ही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि भारत रक्षा क्षेत्र में बाहरी निर्भरता से मुक्त हो. मौजूदा समय में जो वैश्विक जियो-पॉलिटिक्स बन रही है, उसमें आत्मनिर्भरता विकल्प नहीं, आवश्यकता बन गई है.

उन्होंने पश्चिमी देशों की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले जो देश मुक्त व्यापार की बात करते थे, वे अब संरक्षणवाद (protectionism) की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में भारत को अपनी रणनीतिक क्षमता खुद विकसित करनी होगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com