तेजस्वी ने भाजपा पर किया तीखा हमला, बोले-मेरा विजन अभी नहीं हुआ शुरू

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कराए गए एसआईआर का मामला तूल पकड़ रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद श्नेता तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व में इंडिया गठबंधन वोटर अधिकार यात्रा निकाल रही है। तेजस्‍वी यादव ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भाजपा इस यात्रा से डरी हुई है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह एक बहुत ही ऐतिहासिक यात्रा रही है। लाखों लोगों ने इस यात्रा का समर्थन किया है। इसका संदेश पूरे देश में गया है। बिहार लोकतंत्र की जननी है। भाजपा लोकतंत्र को खत्‍म करना चाहती है।

तेजस्वी ने कहा कि अखिलेश यादव समेत कई लोग इस यात्रा में शामिल हुए और आने वाले दिनों में देश का बच्चा-बच्चा वोट चोर गद्दी छोड़ संदेश को समझ जाएगा। हमें लगता है कि भाजपा डरी हुई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा तेजस्‍वी का विजन लागू करना चाहती है, लेकिन इनको पता नहीं है तेजस्वी का विजन अभी शुरू नहीं हुआ है। हम बहुत सारी चीजों को नोटिफिकेशन के बाद बताएंगे कि सरकार आने के बाद हम क्‍या करेंगे।

तेजस्वी ने कहा कि यह नकलची सरकार है। यह नकल तो कर सकती है, लेकिन विजन नहीं ला सकती। बिहार की जनता कह रही है कि हमें डुप्लीकेट नहीं, ओरिजिनल सीएम चाहिए।

वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दल इस यात्रा में शिरकत कर रहे हैं। मौजूदा एनडीए सरकार को अब बिहार में रहने का अधिकार नहीं है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा वोटर अधिकार यात्रा को घुसपैठिए बचाओ यात्रा कहने पर अविनाश पांडे ने कहा, अब जब जनता इतनी बड़ी संख्या में सड़कों पर आ रही है तो वे घबरा रहे हैं और उन्हें घुसपैठिए के रूप में देख रहे हैं। मैं आगे कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने यात्रा के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट को लेकर कहा कि राजनीति में विचारों की लड़ाई है। किसी प्रकार की हिंसा का इसमें कोई स्‍थान नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com